श्रमिकों का शोषण चरम पर,भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ की बैठक,मौके पर पहुंचना पड़ा विधायक को
ब्यूरो रिपोर्ट
- सतपुड़ा प्लांट के सीएसपी 4 में कार्यरत लोकनाथ कंपनी के खिलाफ एकजुट हुए ठेका श्रमिक
- अधिकारियों की देखरेख में हो रहा है श्रमिकों का शोषण
- क्षेत्रीय विधायक ने दिया आश्वासन जल्द होगा न्याय
बैतूल जिले के एकमात्र औद्योगिक क्षेत्र सारणी पाथाखेड़ा में ठेका श्रमिकों का शोषण चरम पर है भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ की बैठक राम मंदिर परिसर में संपन्न हुई
संघ के उपाध्यक्ष शंभू बेलवंशी, आशीष डोंगरे, कोषाध्यक्ष संजय यादव और संरक्षक सुनील भारद्वाज ने बताया कि सतपुड़ा प्लांट में c h p 4 मैं कार्यरत लोकनाथ कंपनी मे ठेका श्रमिकों द्वारा पिछले लगभग 1 साल से उचित वेतनमान की लड़ाई लड़ी जा रही है परंतु आज तक वहां न्याय नहीं हुआ लोकनाथ कंपनी द्वारा उच्च कुशल को कुशल और कुशल को अर्ध कुशल और अर्ध कुशल को अकुशल का वेतन दिया जाता है फिर भी उनका हर माह बिल पास हो जाता है जो कि श्रम अपराध है
बैठक में उपस्थित सतपुड़ा प्लांट में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बताया कि हम सभी कंप्यूटर ऑपरेटर 2 वर्ष पूर्व उच्च कुशल कैटेगरी में आते थे अब हमें पिछले कुछ समय से अर्ध कुशल कैटेगरी में डाल दिया गया जो कि हमारे साथ अन्याय है, प्लांट परिसर में बगीचे में कार्यरत श्रमिकों ने भी हो रहे शोषण के विषय में विस्तार से बताया।
बैठक में उपस्थित सारणी आमला क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे को स्थानीय युवाओं ने अवगत कराया की w c l मैं कार्यरत अरविंदो कंपनी द्वारा स्थानीय युवाओं को मौका नहीं देकर बाहर से श्रमिक लाए रहे हैं जो के स्थानीय युवाओं के साथ धोखा है उन्होंने अवगत कराया कि कुछ दिनों पूर्व हमारे द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया था एवं एक बड़े आंदोलन की तैयारी है
बैठक में सतपुड़ा प्लांट में बंद कर दिए गए स्थानीय ठेका सुरक्षा प्रहरियों द्वारा फिर से काम पर रखे जाने के लिए मांग की गई पूर्व सुरक्षा प्रहरी गजानन बावसे एवं महेंद्र ठाकुर ने बताया कि काम से बंद होने के बाद अब हमारे सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है.
उक्त महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चिंतन मंथन करने के पश्चात तय हुआ कि आने वाले दो-तीन दिनों में सतपुड़ा प्लांट के मुख्यालय पर एवं w c l मुख्यालय पर बैठक कर बैठक में ही इन जलवंत विषयों का समाधान निकाला जाएगा
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रमिक नेता पप्पू उज्जैनवार, स्वामी राजनंद, अखिलेश भूमरकर, राजकुमार मालवीय, रामप्रसाद मानकर, चंदन भन्नारे सहित सैकड़ो ठेका श्रमिक उपस्थित है.