scn news indiaपन्ना

क्षमा वाणी पर्व पर जैन समाज ने निकाली शोभा यात्रा।

Scn news india

प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

आज श्री तारण तरण दिगंबर जैन समाज शाहनगर के द्वारा जैन समाज के पर्वधिराज पर्युषण पर्व के समापन के अवसर पर क्षमा वाणी पर्व पर जिनवाणी पालकी शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें जिसमें विश्व शांति हेतु अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को सुनते हुए डीजे एवं बैंड की दर्ज के साथ समस्त पुरुष महिलाएं जन बच्चों के साथ उपस्थित हुए और अत्यंत धरमपूर्वक प्रभावना की गई।

पालकी शोभायात्रा नवीन चैत्यालय जी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए प्राचीन चैत्यालय में आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री मनोज जैन उमेश जैन , अखिलेश जैन विनोद जैन, प्रकाश चंद जैन नीरज जैन, राजेश जैन धीरज जैन, ऋषि जैन बृजेश जैन अनसुल जैन और सभी गणमान्य नागरिक शामिल हुए।