क्षमा वाणी पर्व पर जैन समाज ने निकाली शोभा यात्रा।
प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
आज श्री तारण तरण दिगंबर जैन समाज शाहनगर के द्वारा जैन समाज के पर्वधिराज पर्युषण पर्व के समापन के अवसर पर क्षमा वाणी पर्व पर जिनवाणी पालकी शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें जिसमें विश्व शांति हेतु अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को सुनते हुए डीजे एवं बैंड की दर्ज के साथ समस्त पुरुष महिलाएं जन बच्चों के साथ उपस्थित हुए और अत्यंत धरमपूर्वक प्रभावना की गई।
पालकी शोभायात्रा नवीन चैत्यालय जी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए प्राचीन चैत्यालय में आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री मनोज जैन उमेश जैन , अखिलेश जैन विनोद जैन, प्रकाश चंद जैन नीरज जैन, राजेश जैन धीरज जैन, ऋषि जैन बृजेश जैन अनसुल जैन और सभी गणमान्य नागरिक शामिल हुए।