लंबे इंतजार के बाद कान्हा पार्क में लौटी रौनक
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
मंडला जिले का विश्वख्यात कान्हा नेशनल पार्क एक बार फिर पर्यटकों से गुलेगुलजार हो गया है। करीब तीन माह बाद एक बार पुनः कान्हा नेशल पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खुल गये है। दर्शल बर्षात के समय में कान्हा पार्क पर्यटकों के लिए बंद हो जाता है और बर्षात खत्म होते ही एक अक्टूबर से पुनः खुल जाता है।
कान्हा प्रबंधक एसके सिंह के द्वारा पूरे स्टाफ के साथ विधिवत पूजा पाठ कर जंगल एवं पर्यटकों की सुरक्षा वन प्राणियों की सुरक्षा की कामना के साथ कान्हा नेशनल पार्क फिर से प्रारंभ किया गया
कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन ने आज प्रथम दिवस पर पर्यटकों के लिए खटिया, मुक्की, सरही गेट खोल दिए जहाँ से 92 सफारियो के माध्यम से करीब 500 पर्यटकों प्रवेश दिलाया गया जो कोर जोन एवं बफर फोन में पहुँची जहाँ पर आज पहले ही दिन पर्यटकों को बाघ सहित वन्यजीवों के दीदार हुए। वही इस बार पर्यटकों को जैव विविधता देखने का अवसर मिलेगा।