पीयूष बबेले को मिला इस वर्ष का प्रतिष्ठित महात्मा पुरस्कार-कमलनाथ के मीडिया सलाहकार है पीयूष
ब्यूरो रिपोर्ट
मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले को इस वर्ष का प्रतिष्ठित महात्मा पुरस्कार नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में प्रदान किया गया। महात्मा गांधी और पंडित नेहरू पर बेस्ट सेलर किताबों के लेखक पीयूष बबेले को निर्भीक लेखन की श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस वर्ष बबेले की किताब गांधी सियासत और सांप्रदायिकता प्रकाशित हुई है। पुस्तक में महात्मा गांधी के सांप्रदायिक ताकतों के साथ संघर्ष को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया गया है। बबेले के अलावा प्रसिद्ध गायिका शुभा मुद्गल और डिजाइनर रितु कुमार को भी महात्मा अवार्ड दिया गया। वहीं राम सुतार को लाइफटाइम अचीवमेंट दिया गया।