scn news indiaभोपाल

ब्रह्माकुमारीज संस्थान की माध्यम से विश्व सेवा मे समर्पित होंगी दो कन्याएं

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • ब्रह्माकुमारीज संस्थान की माध्यम से विश्व सेवा मे समर्पित होंगी दो कन्याएं
  • वृंदावन गार्डेन होशंगाबाद रोड में 2 अक्टूबर सायं 5  बजे से भव्य आयोजन
  • ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस का  प्रथम वार्षिकोत्सव 

भोपाल । ब्रह्माकुमारीज भोपाल के ब्लेसिंग हाउस सेवाकेन्द्र द्वारा दो कन्याओं का दिव्य आलोकिक  प्रभु समर्पण समारोह आयोजित होने  जा रहा है| कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर 2023 शाम 5 बजे से होशंगाबाद रोड भोपाल स्थित वृंदावन गार्डेन मे किया गया है |

प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस के प्रथम वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित  किया गया है |

 ब्लेसिंग हाउस भोपाल की स्थापना के एक वर्ष सम्पन्न : ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस की निदेशिका  बी के डॉ रीना दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस की स्थापना के एक  वर्ष पूर्ण होने पर ये कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं | इस अवसर पर माउंट आबू से राजयोगिनी शारदा दीदी, ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी | 2 अक्टूबर 2023 प्रातः ब्लेसिंग हाउस में प्रथम वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं | शाम 3 से 5 शिव बारात का आयोजन किया गया है जिसमे समर्पित होने वाले दो कन्याएं ब्लेसिंग हाउस से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगी | एवं उसके पश्चात शाम 5  बजे से प्रभु समर्पण समारोह आयोजित किया गया है |

ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस की निदेशिका बी के डॉ रीना दीदी ने समस्त भोपाल वासियों उपस्थित होकर इस  दिव्य आयोजन प्रभु समर्पण समारोह के साक्षी बनने का आव्हान किया है|