scn news indiaसतना

चेम्बर द्बारा विन्ध्य व्यापार मेला की तैयारियां शुरू

Scn news india
कामता तिवारी की रिपोर्ट
सतना- विन्ध्य चेम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सतना कि कार्यकारिणी समिति की बैठक आज सायं 04 बजे चेम्बर सभागार सतना में चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा की अध्यक्षता में आयोजित कि गई।
चेम्बर महामंत्री संदीप कुमार जैन ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 से 26 दिसम्बर 2023 तक बी. टी. आई. ग्राउण्ड में सतना में 11 दिवसीय विन्ध्य व्यापार मेला ऐतिहासिक रूप से लगाया जाने का निणर्य लिया गया। तकनिकी कारणों से नारायण तालब के सामने ग्राउण्ड में मेला आयोजित नहीं हो सकेगा। अतः बी. टी. आई. ग्राउण्ड में ही मेला लागये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दरम्यान ही गत बैठकों में सदस्यता प्रदान किए गए सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
बैठक में अध्यक्ष, सतीश सुखेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर वाधवानी, महामंत्री संदीप जैन, मंत्री हरिओम गुप्ता, सहमंत्री कमल कुमार पुरूस्वानी के साथ-साथ कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण, हिमांशु सिंह अरोरा, संजय अग्रवाल, विनोद गेलानी, दिलीप सोनी, अमित कुमार भावनानी, अभिषेक खण्डेलवाल, अनिल कुमार मोटवानी, संदीप कुमार गुप्ता,
रोहित अग्रवाल तथा मनीष अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहें।