
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांई खेड़ा :- ग्राम पंचायत – सांईखेड़ा दिनांक 01/10/2023 मे वृद्धजनो का सम्मान किया जिसमें जन सेवा मित्र अजय किरोदे तथा ग्राम सांईखेड़ा के सचिव किशनु कुमारे, आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका , आशा कार्यकर्ता और समूह की महिलाओं आदि भी उपस्थित रही ।
