सेवानिवृत्ति पर पूर्व बीआरसी एसडी सूर्यवंशी को दी भावभीनी बिदाई
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- सेवानिवृत्ति पर पूर्व बीआरसी एसडी सूर्यवंशी को दी भावभीनी बिदाई।
- म.प्र.शिक्षक संघ ने प्रशस्ति पत्र व शुभचिंतको ने उपहार भेंटकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
भैंसदेही:- अपने जीवन काल में शिक्षा के क्षेत्र में निर्विवाद रूप से बेहतर सेवाएं देने वाले एक आदर्श गुरु एक आदर्श शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका का कुशल निर्वहन करने वाले आठनेर के पूर्व विकासखंड श्रोत केंद्र समन्वयक (बीआरसी) व वर्तमान में एकीकृत माध्यमिक शाला जावरा विकासखंड आठनेर के प्रधान पाठक श्री सुखदेव सूर्यवंशी आज सेवानिवृत हो चुके है।
उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में आयोजित बिदाई समारोह कार्यक्रम में शिक्षक संघ व शाला स्टाफ ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें भावभिनी बिदाई दी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लीलावती सूर्यवंशी भी उनके साथ मौजूद थी जहां स्टाफ के लोगों ने सूर्यवंशी दंपति का भव्य स्वागत किया। श्री सूर्यवंशी को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई के द्वारा उनके बेहतर एवं यादगार कार्यकाल के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक श्री सुखदेव सूर्यवंशी अपने सेवा काल के दौरान बोथी, चिल्कापुर, कोथलकुंड ,धामनगांव व जावरा में एक आदर्श शिक्षक के रूप में बेहतर सेवाएं दे चुके हैं। वे आठनेर में बीआरसी के महत्वपूर्ण पद पर भी आसीन रहे है। सेवानिवृत्ति का समाचार मिलते ही जनप्रतिनिधियों ,उनके शुभचिंतकों , शिक्षक साथियों ,पत्रकारो, इष्ट मित्रों व रिश्तेदारों ने बड़ी संख्या में उनके निवास पर पहुंचकर स्वागत के साथ गिफ्ट भेंटकर उन्हे बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, यशस्वी,दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।