scn news indiaमंडला

खनन विभाग के लचीलेपन का फ़ायदा उठा रहे रेत माफिया

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट

सुरपन नदी के लग भग सभी क्षेत्र मांद,बोकर, दिवारा से दिन रात निकाली जा रही रेत दिन में डंप कर रात में लगवा रहे हाईवा कृषि कार्य के लिए आरक्षित ट्रैक्टर कर रहे दिन-रात रेत की चोरी उसमें भी शासकीय निर्माण कार्यों में मिट्टी वाली रेत की जा रही उपयोग, वर्तमान में दर्शनीय स्थल सीतारपटन पी एच ई विभाग, ठेकेदार के द्वारा पानी टंकी निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें मिट्टी वाली रेत से बन रही पानी टंकी, गुणवत्ता विहीन कार्य, आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में शासन प्रशासन की उचित व्यवस्था में लीपापोती करवाने में रेत माफियाओं एवं ठेकेदारो की महत्वपूर्ण भूमिका जिम्मेदार मोन।