scn news indiaग्वालियर

श्रीमंत सिंधिया जी की पुणयतिथि पर सत्येन्द्र शर्मा ने फल वितरण किए।

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विकास के मसीहा कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 22 वी पुणयतिथि के अवसर पर बहोड़ापुर स्थित कुष्ठ आश्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर महानगर के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा, कोटेश्वर मण्डल के अध्यक्ष प्रयाग तोमर, मंडल महामंत्री श्याम गौर, पप्पू जादौन, मनोज शर्मा मोनू, सचिन श्यामल, जीतू राजपूत, मनीष शर्मा, आशाराम गौड़, सुनील गोस्वामी, जोगेंद्र गुर्जर, मयंक शिथोले आदि ने फल वितरण किया।

भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी ने ग्वालियर अंचल के साथ साथ मध्यप्रदेश के विकास के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया एवं ग्वालियर को देश के विकसित शहरों की श्रेणी खड़ा किया, मालनपुर एवं बामोर को इंडस्ट्री एरिया बनाया हमेशा आम लोगो के सुख दुख में सहभागी रहे ऐसे महान नायक को हम आज विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी रात दिन परिश्रम कर विकास को नए पंख दे रहे है मध्यप्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित है ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा लगभग बनकर तैयार है, एलिवेट रोड़ का निर्माण कार्य जारी है, आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, बड़े स्तर का बस स्टैंड बनाया जा रहा है, ग्वालियर वासियों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए चंबल से पानी लाए जाने की परियोजना लाई गई है, ग्वालियर में अनेक स्मार्ट रोड़ के निर्माण के साथ साथ विकास की अनेक गाथाएं लिखी जा रही है।
श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी के सपनों को साकार करने में लगे हुए है।