scn news indiaबैतूल

हिंदू-मुस्लिम ने एक साथ मनाई गणेश चतुर्थी, लगाए गणपति बप्पा के जयकारे

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल जिले के जाकिर हुसैन वार्ड में जहां गणेश पूजा को लेकर हिंदू-मुस्लिम ने साथ में गणेश चतुर्थी मनाकर बड़ा संदेश दिया है
हिन्दू मुस्लिम शख्स ने पेश की भाईचारे की मिसाल, 11 दिन के लिए स्थापित की भगवान गणेश की मूर्ति कर हिन्दू मुस्लिम शख्स ने मिलकर साथ मिलकर एक होकर भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए भगवान गणेश की मूर्ती स्थापित की है. हिंदू दोस्तो के साथ सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को दिखाते हुए भगवान गणेश की मूर्ति रखी.

 

दोस्तों के ग्रुप ने रोशनी और फूल-मालाओं से सजाए गए पंडाल में रखी गणपति की मूर्ति की भी पूजा की. बैतूल के राम नगर में जाकिर हुसैन वार्ड के पार्षद नंदिनी तिवारी ने कहा, “हम पिछले कई सालों से जाकिर हुसैन वार्ड में धार्मिक रूप से भगवान गणेश की मूर्ति रख कर मूर्ति बैठाकर इलाके के मुस्लिम, हिन्दू समुदाय के सभी लोग जश्न में हिस्सा लेते हैं।

डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड में कई वर्षो से ईद मिलादुन्नबी व गणेश महात्सव बनाया जा रहा है पर इस लिए ये दोनो को त्योहार एक साथ, आने के कारण कई जगह विवाद की स्थिती बन सकती थी पर दोनो पक्षो की समझदारी से ये एक हरषो उल्लास में बदल गया और दोनो पक्षों ने अपने अपने- अपने त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाये डॉ. जाकिर हुसैन वाडे के आने वाले रास्ते पर रामजी का प्रवेश द्वार था फीर गणेश जी का मंडाल व सजावट फीर ईद की सजावट पूरी कालोनी रोशनी से जगमगा उठी थी बाहर से आने वाले हर इन्सान ने इसकी बहुत तारीफ़न की व दूसरे पक्ष ने गणेश विसर्जन को सफल बनाने के लीये अपनी की गई सजावट को रात भर जगे व सुबह जुलूस में भले होने के बाद भी तुरंत नीकाला न गणेश प्रतिमा की जगह जगह आरती हुई वहाँ-वहाँ पूरा-पूरा सहयोग प्रदान किया है