मेंढा डैम के डूब क्षेत्र में आने वाली भूमि को विशेष पैकेज दिलाने हेमंत खंडेलवाल से मिले किसान
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- किसानों की मांग पर मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत मेंढ़ा जलाशय की ऊंचाई बढ़ाने के आदेश से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है वहीं अब मेंढ़ा ड़ेम के डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों ने भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े एवं भाजपा नेता वासुदेव धोटे के नेतृत्व में बैतूल पहुंचकर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को अवगत कराते हुए बताया कि पारसडोह डैम के डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों को शासन द्वारा न्यूनतम 10 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से विशेष पैकेज स्वीकृत किया गया है। उसी तर्ज पर मेंढ़ा डैम के प्रभावित किसानों को भी कलेक्टर बैतूल के अनुशंसा पत्र दिनांक 15 मार्च 2021 के अनुसार विशेष पैकेज शासन से शीघ्र दिलाए जाने की मांग की। पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने प्रतिनिधि मंडल की मांग को गंभीरता से सुनते हुए इस संबंध में शीघ्र ही कलेक्टर बैतूल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने हेतू आश्वस्त किया गया। जिस पर क्षेत्र के किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री खंडेलवाल के प्रति आभार जताया हैं।