450 रूपए में लाडली बहनाओ के गैस कनेक्शन के आवेदन की प्रक्रिया जारी है
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला योजना एवं लाड़ली बहना योजना की ऐसी महिला हितग्राही जिनके स्वंय के नाम से एलपीजी गैस 14.2 किलोग्रााम का कनेक्शन है उन्हें 450 रूपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराए जाने हेतु पंजीयन कार्य सतत क्रियान्वित है।
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि योजना के तहत महिला हितग्राही का पंजीयन लाडली बहना के पंजीयन केन्द्रो अर्थात ग्राम पंचायत कार्यालय में सचिव अथवा नगरीय निकायो में वार्ड प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है। पात्रताधारी महिला हितग्राही पंजीयन केन्द्रो पर उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्ति के लिए पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है।
पंजीयन दस्तावेंज
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए पूर्व उल्लेखित केंद्रों पर पंजीयन कार्य जारी है इसके लिए संबंधित आवेदक महिला को जो दस्तावेंज प्रस्तुत करने होंगे उनमें एलपीजी कनेक्शन एलपीजी गैस कनेक्शन की आईडी, आवेदिका की सदस्य समग्र आईडी और मोबाइल नम्बर शामिल है। सभी पात्र महिला जिनके पास उज्जवला गैस योजना का कनेक्शन है अथवा लाड़ली बहना योजना की पात्र महिला जिनके स्वंय के नाम से गैस कनेक्शन है वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए शीघ्रतिशीघ्र पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं।