scn news indiaमंडला

साध्वी की हत्या का आरोपी साधु निकला

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट

  • साध्वी की हत्या का आरोपी साधु निकला
  • आरोपी अखिल भारतीय संत समिति का संभागीय अध्यक्ष बताता था अपने आपको

मण्डला 21 सितंबर को मण्डला महाराजपुर थाना में खबर लगी कि थाना छेत्र मोहन टोला के जंगल मे एक महिला का शव पड़ा हुआ है।
तत्काल पुलिस हरकत में आई और शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतिका का नाम भगवनिया बाई राठौर निवासी भर्रा टोला ग्राम लखवाहि बिलासपुर छतीसगढ़ के रूप में हुई लोगो ने बताया मृतिका साध्वी जीवन जी रही थी।

पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच उपरांत शक के आधार पर एक पुरुष को गिरप्तार किया।जिसका नाम मदन मोहन खडेसवारी बिछिया में आश्रम बनाकर रह रहा था। आरोपी भी साधु शन्त का जीवन जी रहा था।मण्डला के धार्मिक स्थानों कार्यक्रमो में उसका आना जाना था ।धार्मिक छेत्र में बड़ा नाम था। जो कि अखिल भारतीय शन्त समिति का सम्भागीय अध्यछ भी अपने आप को बतलाता था।

पुलिस की पूछताछ में मदनमोहन खडेस्वरी ने बताया कि मृतिका उसके आश्रम में कब्जा करना चाह रही थी जिसके कारण उसने एक ओर युवक मंगला प्रसाद निवासी कबड़ीहार इलाहाबाद उत्तरप्रदेश से बुलाकर योजना बद्ध तरीके से साध्वी का गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी साधु मदन मोहन खडेस्वर को माननीय न्ययालय में पेश कर दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।