scn news indiaबैतूल

गणेश विसर्जन पर नगर में लगा रहा भक्तो का ताता पुलिस के साथ तैनात नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने भोजन पैकेट नही मिलने पर जताई नाराजगी

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट  

  • गणेश विसर्जन पर नगर में लगा रहा भक्तो का ताता
  • पुलिस के साथ तैनात नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने भोजन पैकेट नही मिलने पर जताई नाराजगी 

खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से है आपको बता दे बैतूल नगर में गणेश विसर्जन का शिलशिला पूरे दिन चलते रहा। गणेश विसर्जन करने पहुंचे भक्तो में भी खासा उत्साह देखने को मिला बैतूल मुख्यालय में हर तरफ ढोल नगाड़े के साथ गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे गुंजायमान रहे। इधर जिला प्रशाशन भी रहा सख़्त जिले भर के हर चौक चौराहों पर पूरे दिन पुलिस तैनात रही आपको बता दे जिला मुख्यल्य के लल्ली चौक पर रात्रि तक प्रशाशन केआल्हा अफसर जिला कलेक्टर अमन बीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एडीएम जय प्रकाश सईयाम, एसडीओपी एसपी सिंह, तहसील दार अमित श्रीवास्तव,थाना प्रभारी कोतवाली आशीष सिंह पवार, यातायातप्रभारी गजेंद्र कैन, एसडीएम बैतूल,नाप सीएमओ सहित अन्य अधिकारी जुलुश का निरक्षण करते नजर आए।

बता दे गणेश विसर्जन पर नगर के प्रत्येक छेत्र की बड़ी मूर्तियां, व अखाड़ा समिति लागातार मूर्तियों के साथ झूमते नाचते नजर आते हैं साथ ही जुलूस में मनमोहक झाकिया प्रस्तुत करते है ।साथ ही अखाड़ा समिति के उस्ताद और छोटे छोटे बच्चे मलखंब, दंड प्रहार आदि का भी दाव पेज प्रस्तुत करते है। जिसे देखने समूचे जिले से लोग लल्ली चौक उपस्थिति होते है। यही कारण है की प्रशाशन शहर में व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लगातर प्रयास करते नजर आए नगर रक्षा समिति भी रही तैनात प्रशाशन ने किया दूजा व्यवहार।

यही नही इन धार्मिक उत्सवों की सुरक्षा के लिए प्रशाशन के साथ नगर रक्षा समिति के नईम मामू भी नगर रक्षा समिति की टीम के साथ चौक चौराहों पर तैनात समिति के सदस्यों की निगरानी करते नजर आए। इधर नगर रक्षा समिति के सदस्यों से ने बताया कि विगत कई वर्षों से पुलिस विभाग के कंधे से कंधा मिलाकर निस्वार्थभाव से ग्राम रक्षा समिति के महिला एवं पुरुष सदस्य जिले एवं प्रदेश में प्रशाशन के साथ मिलकर सेवा देते आ रहे हैं लेकिन कुछ प्रशासन के अधिकारी ऐसे भी हैं जो भोजन देने से भी मना कर देते हैं।

उन्होंने यह भी बताया की एक तरफ तो मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा पर घोषणा करते नजर आ रहे हैं। वही 2008 में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में घोषणा की थी नगर रक्षा समिति को मानदेह ड्रेस एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी लेकिन आज तक नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के लिए प्रदेश के मुखिया ने कुछ नहीं दिया अब तो चुनाव आने वाले हैं अगर अभी भी समिति को कोई सुविधा नहीं मिली तो ग्राम एवं नगर रक्षा समिति पूरे मध्य प्रदेश में इसका जवाब देगी जिसकी जिम्मेदार भी सरकार ही होंगी।