नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का किया लोकार्पण
मनोहर
सागर -मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़ रूपए एवं संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख की लागत से बने भवनों को आमजन को समर्पित किया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के प्रारंभ होने से सागर नगर की सूक्ष्मता से निगरानी हो सकेगी। इस अवसर पर वाणिज्यिक कर एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री हीरासिंह राजपूत, श्री कमलेष बघेल, सेवा दल के अध्यक्ष श्री सिंटू कटारे, श्री संदीप सबलोक, कमिश्नर श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री दीपक वर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, एसपी श्री अमित सांघी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।