scn news indiaमंडला

तेज रफ़्तार टैक्टर ने छात्राओं को मारी टक्कर

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी छात्रों को ठक्कर रेत के अवैध कारोबार में लगे हुए ट्रैक्टर और 709 पैसे की अंधी दौड़ में ऐसे पागल हो चुके हैं की राह चलते इनको इंसान दिखाई नहीं देते आज यही नजारा बम्हनी थाना अंतर्गत बम्हनी बंजर से बिछुआ रोड पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने कोचिंग सेंटर से वापस आ रही दो लड़कियां जो बिछुआ की रहने वाली हैं उनको जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे छात्रा-छीटक कर पुलिया की पत्थर पर टकराई जिससे एक बच्ची के सर पर चोट आने पर सर फट गया वहीं दूसरी लड़की के कंधे में चोट है जिसमें डॉक्टर के द्वारा फैक्चर बताया जा रहा है वही टक्कर के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले पर पलट गया ग्रामीणों की मदद से बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंडला के लिए रेफर किया गया ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है पुलिस थाना बम्हनी बंजर के द्वारा मौके की जांच कर ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर की पड़ताल की जा रही है।