
ब्यूरो रिपोर्ट
मैहर-अनामिका के घर विराजे विघ्नहर्ता गणेश जी विगत कई वर्षों से अनामिका तिवारी जो कि कामता तिवारी की पुत्री है जो कि अपने हाथों से ईको फ्रेंडली गणेश जी को बनाकर रख रही और बड़े भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर रही हवन के साथ आज भंडारे का भी आयोजन आज किया गया।