scn news indiaबैतूल

गणपति अपने धाम चले भाजपा कार्यालय विजय भवन में 10 दिन रही उत्सव की धूम

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में पिछले 16 वर्षों से गणेश उत्सव की पावन परंपरा चल रही है इसी कड़ी में इस बार भी गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक उत्सव की धूम भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में दिखाई दी। अनंत चतुर्दशी के दिन अष्टाविनायक प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की विदाई पूरे भाजपा परिवार की मौजूदगी में हुई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, जिला मंत्री लतेश पंवार, कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी अबिजर हुसैन, नपाउपाध्यक्ष महेश राठौर, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा,कैलाश धोटे, पवन यादव, पिंटू महाले, रघुनाथ लोखंडे, रवि सोनी, राजा सूर्यवंशी, शिवपाल राजपुत, विजय खातरकर, कुनाल शर्मा, दीपक बतरा, करण टोण्पे सहित आसपास के रहवासियों ने विदाई के समय सामूहिक आरती प्रार्थना और पूजन में शामिल होकर गणपति बप्पा को जयकारों के साथ विदाई दी इसके बाद विवेकानंद वार्ड स्थित माचना घाट फिल्टर प्लांट पर गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया। फोटो – 1