प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चिल्कापुर की वार्षिक आमसभा संपन्न
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चिल्कापुर की वार्षिक आमसभा संपन्न ।
- आय-व्यय सहित कई अहम प्रस्तावो पर लिया निर्णय।
- किसानो के हित में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जनप्रतिनिधियों ने दी जानकारी।
भैंसदेही वि.खं. के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चिल्कापुर की वार्षिक साधारण आम सभा बस स्टैंड स्थित समिति प्रांगण में आयोजित की गई।आमसभा में अतिथि के रूप में बैंक के पूर्व डायरेक्टर दादूराव पाटनकर , सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू अधिवक्ता,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे, विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक , सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक लालाराम साहू ,समिति के पूर्व संचालक सेठ तिलकचंद साहू, कचरू राने ,भाजपा युवा नेता एवं पत्रकार विनोद कनाठे ,रमेश गीद दिनेश चिल्हाटे , कमलेश धोटे ,रघुनाथ बारस्कर , संतोष धाड़से , दिलीप राने,अनिल गीद,मोरेश्वर पटेल व देलन टेकाम मुख्य रूप से मंचासीन थे। आमसभा में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य व कृषक गण उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजन व दीप प्रज्वलित कर आम सभा का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात स्टाफ की ओर से अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। आमसभा में समिति के प्रबंधक पांडुरंग ठाकरे ने प्रतिवेदन के साथ आय- व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन किया गया।आमसभा में गत वार्षिक आमसभा के कार्यवृत का अवलोकन एवं पुष्टि की गई । वर्ष 2022-23 के वित्तीय पत्रको का अवलोकन व पुष्टि की गई। आगामी वित्तीय वर्ष 2024- 25 के क्रियाकलापों एवं बजट को सहमति प्रदान की गई। प्राप्त संपरीक्षा रिपोर्ट वर्ष 2021-22 पर भी विचार कर संतोष व्यक्त किया गया। शुद्ध लाभ के व्ययन ,वित्तीय वर्ष में कार्य संचालन के कारण हुए घाटे के कारणो का परीक्षण, लेखाओं की संपरीक्षा हेतू संपरिक्षक की नियुक्ति तथा सदस्यों की साख सीमाओं का अनुमोदन किया गया। आमसभा में संस्था के दैनिक कार्य संचालन के लिए वर्ष 2024-25 के लिए नगद सिलक सीमा का भी निर्धारण किया गया।
आमसभा को संबोधित करते हुए समिति सदस्य एवं युवा पत्रकार विनोद कनाठे ने शासन व समिति के क्रियाकलापों की तारीफ करते हुए किसानों से रासायनिक खेती की बजाए जैविक खेती की ओर अग्रसर होने की अपील की । उन्होंने संस्था में किसानों की सुविधा के लिए अलग से एक अतिरिक्त काउंटर भी बढ़ाने की मांग रखी। भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू अधिवक्ता ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बेहतर संचालन के लिए समिति प्रबंधक पांडुरंग ठाकरे व उनकी पूरी टीम को बधाई दी। श्री साहू ने प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए किसानों के हित में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी किसानों को प्रदान की। उन्होंने कहा की फसल बीमा पूर्ववर्ती सरकारों के समय भी होता था तथा किसानों से प्रीमियम राशि भी ली जाती थी किंतु उनके कार्यकाल में कभी भी किसानों को फसल बीमा की राशि नसीब नहीं हुई । जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तब से पीड़ित किसानों को निरंतर फसल बीमा की राशि का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने शासन द्वारा हाल ही में शुरू की गई “किसान मित्र योजना” की भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। श्री साहू ने भाजपा शासन की उपलब्धियां गिनाते हुए किसानो को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण ,प्रधानमंत्री सम्मान निधि ,मुख्यमंत्री सम्मान निधि , समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी ,निशुल्क खाद्यान्न वितरण, किसानों के खेतों में खेत तालाब , हितैषी कपिलधारा कूप निर्माण , मेंड बंधान व ब्याज माफी जैसी अनेकों योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार निरंतर किसानों के हित में काम कर रही है। किसान हितैषी सरकार ने संपूर्ण बैतूल जिले में कई सिंचाई बांधों का निर्माण कर सिंचाई क्षमता बढ़ाने का काम किया है जिससे किसान बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं।
श्री साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जल्दी ही समिति मुख्यालय पर “जन औषधि केंद्र ” खोला जाएगा जहां से किसानों को सस्ते दामो पर दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने किसानों को आश्वस्त कराया कि प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हमेशा किसानों के सुख-दुख में किसानों के साथ है। किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।
किसानों की मांग पर किसान हित में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की एक बैंक शाखा गुदगांव चौपाटी पर खोले जाने की मांग हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है।
आमसभा को भाजपा नेता दादूराव पाटनकर , कांग्रेस नेता मोरेश्वर पटेल व सिरजगांव के पूर्व सरपंच देलन टेकाम ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन समिति के देवीदास कारे व दिगम्बर नावंगे ने किया तथा समिति की ओर जयदेव देशमुख ,प्रवीण साकरे व इंद्रदेव मस्की ने आभार जताया। शाखा प्रबंधक पांडूरंग ठाकरे ने सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वादिष्ट स्नेह भोज के साथ सभा का समापन किया गया।