वाहन चेकिंग के दौरान गांजे की खेप के साथ एक आरोपी को बाकल पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सुनील यादव की रिपोर्ट
अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में लगातार जिले की पुलिस एक के बाद एक अवैध नशे के व्यापारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है वहीं एक बार फिर कटनी जिले के बाकल पुलिस ने 14 किलो अवैध गांजे के साथ एक आरोपी दबोचा है पूरे मामले पर नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बाकल थाना क्षेत्र के गुहारी तालाब के समीप वाहन चेकिंग लगाई गई थी
इसी दौरान संदेह होने पर स्विफ्ट डिजायर कार की रोककर तलाशी ली गई है जिसमें करीब 14 किलो गांजा सीट के नीचे से बरामद हुआ जिसे जप्त कर एक आरोपी शरीफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी है। आरोपी के कब्जे से 14 किलो गांजा स्विपट डिजायर कार जप्त की गई है जप्त किए गए गंजे की कीमत करीब ₹140000 रुपए आकी जा रही है फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है