scn news indiaबैतूल

कोयला खदानों में किया VTC किए हुए युवा बेरोजगार मजदूरों का आंदोलन हेतु रजिस्ट्रेशन केंद्र

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

कोयला खदानों में किया VTC किए हुए युवा बेरोजगार मजदूर युवाओं  ने अब आंदोलन का करने का आह्वान करते हुए , आंदोलन हेतु रजिस्ट्रेशन केंद्र खोलने का एलान किया है। आज से  पाथाखेड़ा बैरियर के पास बैठ कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सभी वि टी सी किए हुए बेरोजगार रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने हक की लड़ाई लड़कर रोजगार ले सकते है।
बेरोजगारों का अगला कार्यक्रम 29 तारीख गुरुवार दिन सुबह 10:00 बजे से नुक्कड़ सभा सलैया में ली जाएगी उसके बाद बागडोना बस्ती उसके बाद बागडोना छतरपुर चौक फिर छतरपुर गांव फिर पुनः शोभापुर कापसे पान ठेला सर्विस स्टेशन के पास शोभापुर अंबेडकर चौक, जरी चौक, काली माई
अगले दिन
न्यू मार्केट चौक पाथाखेड़ा ड्रिल्डिंग कैंप आंगनबाड़ी के पास, दो नंबर दिलीप पान ठेला के पास, लाल झंडा चौक हापड़ के पास, सारणी जयस्तम चौक सारणी, मस्जिद चौक शॉपिंग सेंटर अंबेडकर भवन के पास समापन।
अगला कार्यक्रम 210 2023 को हुंकार रैली नगर पालिका गेट बागडोना से सुबह 9:00 बजे से शोभापुर पाथाखेड़ा सारनी तक समापन एवं ज्ञापन पाथाखेड़ा व कार्यालय ज्ञापन देकर समापन होगा