scn news indiaबैतूल

निशा बांगरे आज निकालेगी न्याय यात्रा, इधर हाईकोर्ट ने दिए आदेश 10 दिनों में खत्म करें जांच

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

आमला सारनी विधान सभा में बाजी पलटने की मंशा को ले कर अब निशा बांगरे रूकने को तैयार नहीं है। एक तरफ अपने इस्तीफे को मंजूर कराने के  संघर्ष तो दूसरी और नई नई चुनौतियां , इसके बाद भी अटल इरादों के साथ अब चुनावी मैदान में कूद पड़ी है। इन सब में इस्तीफा मंजूर करना सबसे बी अदि चुनौती है। लेकिन लगता है। की इस पर भी जल्द फैसला आ सकता है। हाईकोर्ट ने 25 सितम्बर को सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश दिए है कि 10 दिनों में जांच ख़त्म कर 9 अक्टूबर तक न्यायालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

वही अपना इस्तीफा मंजूर कराने दीप्ती कलेक्टर ने अब आर पार की लड़ाई लड़ने सड़कों का रुख कर लिया है। विगत दिनों भारी जन समुदाय के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौप शासन प्रशासन को 3 दिनों का अल्टीमेट दिया था। उन्होंने खुल कर अब राजनैतिक मैदान में उतरने का एलान कर दिया है।

जिसकी शुरुआत आज आमला में न्याय यात्रा से होगी। निशा बांगरे ने बताया की आज  सुबह 11:30 बजे बस स्टैंड आमला से न्याय यात्रा प्रारंभ की जायेगी।

कयास लगाए जा रहे है की कांग्रेस ने भी निशा को हरी झंडी दे दी है।