अपूर्वा का संभाग स्तर के लिए हुआ चयन

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। खेलो एमपी गेम्स अंतर्गत दो दिवसीय प्रतिस्पर्धाओ पुलिस ग्राउंड में संपन्न हुई। जिसमें मानसरोवर द स्कूल की छात्रा अपूर्वा वर्मा ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग स्तर के लिए क्वालीफाई किया है। अब अपूर्वा संभागस्तरीय प्रतियोगिता जो की गुरूवार और कल शुक्रवार को भोपाल में आयोजित होने वाली है, उसमें हिस्सा लेंगी। इस मौके पर समिति के चेयरमैन डॉ.विनय सिंह चौहान ने कहा कि विश्व में एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भारत ने अपना परचम फहराना प्रारंभ कर दिया है और इसकी शुरूआत शाला स्तर से ही होती है। समिति उपाध्यक्ष लीलाराम सरले, सचिव पंकज साबले, कोषाध्यक्ष अन्नू जसूजा, संयुक्त सचिव श्रीमति पुष्पलता साबले,समिति सदस्य रेखा जसूजा, श्रीमती मनोरमा चौहान, श्रीमति आरती सरले एवं स्कूल स्टाफ ने अपूर्वा वर्मा को इस उपलब्धि के लिए एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है। खेलो के दौरान स्पोर्ट्स टीचर अस्मिता कुम्भारे द्वारा अपूर्वा को मार्गदर्शन दिया था।