गर्भवती महिला पर चाकू से हमला कर भगा आरोपी
सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी जिले के मेन रेल्वे स्टेशन पर उस वक्त सन्नाटा हो गया जब एक नशेड़ी युवक ने एक गर्भवती महिला पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया और गंभीर हालत में महिला को 108 एंबुलेश से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
गर्भवती घायल महिला के साथ एक अन्य महिला सबनम ने बताया की गर्भवती घायल महिला का नाम सिल्लो है जो नरसिंहपुर से कटनी उससे मिलने पहुंची थी लेकिन अचानक एन के जे थाना क्षेत्र रोशन नगर निवासी रहीम खान नामक युवक उनके पास पहुंचा और नशा करने के लिए उससे रुपए मांगने लगा और रुपए न देने पर युवक ने उसकी गर्भवती भाभी सिल्लो के पेट पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया। घायल महिला को देख मौके पर मौजूद लोगो ने तुरंत 108 एबुलेश को बुलावा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा घायल गर्भवती सिल्लो की हालत गंभीर बनी हुई है। वही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए हमलावर युवक की तलाश में जुट गई।