सवारियों से भरी ऑटो खड़े ट्रक में जा घुसी, 7 घायल 2 की हालत गंभीर
सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र कृषि उपज मंडी के पास एक सवारियों से भरी ऑटो खड़े एक ट्रक में जा घुसी जिसमे सावर एक ही परिवार से 7 लोग घायल है और 2 की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घायल परिवार के सदस्य से बताया की वे लोग सीमहरा ग्राम में रिस्तेदारी में गए हुए थे और वहा से एक ऑटो में सावर हो कटनी की तरफ आ रहे थे अभी कुठला थाना क्षेत्र कृषि उपज मंडी के पास ऑटो चालक तेज रफ्तार से खड़े एक ट्रक से जा भिड़ा जिसमे सावर 7 लोग घायल हुए है जिसमे से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है और सभी को कुठला थाने की पुलिस 108 एबुलेस से जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहा सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है