मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मस्टर रोल पर करने सहित अन्य मांगे शामिल
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से है जहां नगर पालिका परिषद बैतूल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीएमओ ने कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सौंप गए ज्ञापन में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने बताया कि उपसचिव एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग म.प्र. शासन द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. से नगरीय निकायों में 16 मई 2007 के बाद रखे गये जो 1 सितम्बर 2016 को भी कार्यरत है, ऐसे दै.वे.भो श्रमिकों की संख्या वर्तमान स्थापना व्यय तथा नियमितिकरण उपरान्त व्यय स्थापना व्यय के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी 07 दिवस में उपलब्ध कराने आदेशित किया गया है लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी न.पा. परि बैतूल से जानकारी प्रेषित नही की जा सकी है। नियमितिकरण की प्रक्रिया आगामी आचार संहिता के पूर्व पूर्ण कराये जाने की मांग की, जिससे दै.वे.भो श्रमिकों को कुशल श्रमिक का मानदेय प्राप्त हो सके एवं संविदाकर्मियों को मस्टर पर किया जाए। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष अमित सक्सेना, सुशील रागड़े, राजाराम यादव, प्रमोद कुमार ठेकले, हंसराज पवार, राम शंकर गाड़गे, फहीम शाह, मधु चौकीकर, दीपक यादव, रोहित बंजारे, संजय वाल्मीकि, विक्की खरे, शैलेंद्र पाशे, शैलेंद्र साहू, विजय दवंडे, अनिल शर्मा, धीरज पवार, रितेश बनकार, हरिप्रसाद यादव, कृष्ण यादव, मुकेश यादव, कमलेश बघेल, कमल किशोर छिपने, राजेश छिपने, फिरोज शाह मौजूद रहे।