फिर हो रहा नया सिस्टम एक्टिव,
28 सितंबर से फिर नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे इंदौर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग फिर से भीगेंगे। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में इसका असर कम रहेगा। हल्की बारिश होती रहेगी, लेकिन भारी बारिश का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सिस्टम एक्टिव रहेगा।