जनपद प्रतिनिधि रविंद्र कृष्णचंद्र सिसोदिया (ठाकुर) जनता के विश्वास पर खरे उतरे है, जो बोला वो कर दिखाया
ब्यूरो रिपोर्ट
रविंद्र कृष्णचंद्र सिसोदिया (ठाकुर) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। रविंद्र कृष्णचंद्र सिसोदिया (ठाकुर) एक ऐसे जनपद प्रतिनिधि हैं। जो जनता की विश्वास पर खरे उतरते हैं।वह अपनी जनता के लिए मध्य रात्रि में भी उनके लिए हमेशा तत्पर खड़े रहते हैं।बीते दिन वह क्षेत्र के दौरे पर गए थे ।वहां गांव वालों ने रोड की काफी दिक्कत बताई थी ।और साथ ही नापा खेड़ा स्कूल की छत जो बिल्कुल जर्जर हो गई थी। उन्होंने दौरे के दौरान बोला था कि मैं जल्द इसका निराकरण करवाऊंगा, और आज जनपद की मीटिंग में करमदी से निबोदिया होते हुए बछोड़ा तक रोड की स्वीकृति और नापाखेड़ा स्कूल मरम्मत के पैसे की स्वीकृति हुई।गांव वालो का कहना है की,रविंद्र हमारे लिए एक फरिश्ता बन के आया हे,जो हमे कई सुविधाओ से वंचित थे,उनके आते ही हमे कई सारी योजनाएं, व सुविधाएं उपलब्ध हुई है।