scn news india

बड़ी अपडेट -पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित-चयन प्रक्रिया में बदलाव

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एक अति महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिसके तहत पीएम यशस्वी परीक्षा के रद्द होने की खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है, की आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आयोजित की जाने वाली PM Yasasvi Exam 2023 Cancelled हो गई है।

विभाग की तरफ से स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। इस संबंध में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने एक नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि अब परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी। ऐसे में इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का चयन कक्षा 8वीं और 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार (मेरिट ) पर किया जाएगा। जिस हेतु https://scholarships.gov.in/ पर आवेदन किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अंतर्गत केवल कक्षा 9वी और 11वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप योजना में केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्र का 9वी या 11वीं कक्षा में नियमित अध्यनरत होना अनिवार्य है। इसके अलावा इस स्कॉलरशिप योजना में केवल ओबीसी, एससी ,एसटी कैटेगरी के छात्र आवेदन कर सकते हैं। हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में लाखों छात्रों ने आवेदन किया था। प्रधानमंत्री यशस्वी योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2023 निर्धारित थी।

कुछ ही समय पहले 23 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का एडमिट कार्ड जारी हुआ था और अब परीक्षा से मात्र तीन दिन पहले PM Yasasvi Exam 2023 Cancelled कर दी गई है।

बता दे की  योजना के तहत 10 अगस्त 2023 तक NTA की वेबसाइट पर छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदकों की पंजीकरण प्रक्रिया की गई थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।