बीजेपी ने घोड़ाडोंगरी से गंगा सज्जन सिंह उइके को बनाया उम्मीदवार
ब्यूरो रिपोर्ट
सब्र का फल मीठा होता है। ये कहावत पूर्व विधायक स्व.सज्जन सिंह उइके की धर्म पत्नी श्रीमती गंगा उइके पर चरितार्थ होती है। तो वही बैतूल के दिग्गज नेता हेमत खंडेलवाल का कद और भी बढाती है। जो कहा वो निभाया। भाजपा की जारी दूसरी सूची में घोड़ाडोंगरी विधानसभा से पूर्व महिला आयोग सदस्य श्रीमती गंगा उइके का नाम आने से लोगों में हर्ष का माहौल है।