डिप्टी कलेक्टर का सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम, इस्तीफा मंजूर करो, नहीं तो सड़क पर उतरूंगी, अनशन पर बैठूंगी….
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
- डिप्टी कलेक्टर का सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम:
- कहा- मेरा इस्तीफा मंजूर करो,
- नहीं तो सड़क पर उतरूंगी, अनशन पर बैठूंगी….
इस्तीफा नामंजूर होने से नाराज लेडी डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि एक दिन में मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। नहीं तो गुरुवार से मैं समर्थकों के साथ सड़क पर उतरूंगी और अनशन करूंगी।
बैतूल में निशा बांगरे सोमवार को एलबीएस स्टेडियम से सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां उन्होंने धरना देकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम लिखे इस ज्ञापन में उन्होंने उनका इस्तीफा स्वीकार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश शासन अन्याय कर रहा है। प्रशासन हाईकोर्ट को भी गुमराह कर रहा है। हम न्याय मांगने जाए तो कहां जाए। आज मजबूरी में सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।