scn news indiaमंडला

बीएमओ कार्यालय का लेखा प्रबंधक रिश्वत लेते ,रंगे हाथों गिरफ्तार

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट

लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने जिला मंडला के विकासखंड  बीजाडांडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ कार्यालय में पदस्थ विकासखंड लेखा प्रबंधक शरद झरिया को ₹13500 रिश्वत लेते ,रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिकायत कर्ता  श्री रमेश विश्वकर्मा पिता श्री नंदकिशोर विश्वकर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी जवाहर नगर अधारताल जबलपुर ने बताया की वह  श्रेया आईटी जबलपुर का मालिक है जिसके द्वारा बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में कंप्यूटर एवं सीसीटीवी विक्रय एवं इंस्टॉलेशन का काम किया गया है। जिसके अंतिम बिल करीब 34000 का भुगतान होना बाकी था। उक्त बिल के भुगतान के एवज में बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ लेखपाल शरद झारिया द्वारा ₹15000 रिश्वत की मांग की गई थी।

लोकायुक्त द्वारा आवेदक की शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ विकासखंड लेखा प्रबंधक शरद झरिया को ₹13500 रिश्वत लेते रंगे हाथों कार्यालय बीएमओ बीजाडांडी में पकड़ा गया।
कार्यवाही में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, उप निरीक्षक शिशिर पांडे  एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।