निशा बांगरे के समर्थन में उतरे कई सामाजिक संगठन
ब्यूरो रिपोर्ट
विगत 3 माह से इस्तीफे का दंश झेल रही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के समर्थन में अब प्रदेश के कई सामाजिक संगठन आ गए है। जिन्होंने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम पत्र लिख उनके साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है। साथ ही महामहिम राष्ट्रपति महोदया से न्याय की गुहार लगाईं है।
उन्होंने लिखा है की दुर्भावना वश उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति का नौकरी करना या नहीं करना ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है। इसके लिए उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता। संगठनों ने का कहना है की एक अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के साथ भेदभाव से वे आहात है। उन्होंने शीघ्र इस्तीफा मंजूर किये जाने की मांग की है।