इन जिलों में तेज बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के दक्षिण और उत्तर भाग के कई क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। आगामी 28-29 सितंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है, लेकिन इसका प्रभाव भी दक्षिण की तरफ ही रहेगा।
बैतूल, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, हरदा, सिवनी, खंडवा, छिंदवाड़ा में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। तो वहीँ भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सागर जिले में हल्की बारिश हो सकती है।