बानूर के हनुमान मंदिर परिसर में शिवलिंग की स्थापना
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- हर – हर महादेव से गूंज उठा ग्राम बानूर में गाजे बाजे के साथ ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई स्थापना से पूर्व पूरे गांव में शिवलिग को घुमाया गया सभी देव स्थानों पर विधि विधान से पूजा पाठ कर के मंदिर पर शिवलिंग स्थापना की गई दिन भर गांव का माहौल भक्ति मय नजर आया मंदिर परिसर में सुबह 9:00 बजे से ही पूजा पाठ प्रारंभ हो गई थी ग्राम बानूर के हनुमान मंदिर पर बहुत दिनों से शिवलिंग स्थापित हेतु तैयारी चालू थी एवं सभी ग्राम के युवा साथियों एवं बुजुर्गों महिलाओं द्वारा सहयोग राशि एकत्रित करके शिवलिंग स्थापित की गई स्थापना के बाद कन्या भोज करा कर भंडारा भी कराया गया ।