scn news indiaबैतूल

वृक्षगंगा किसान जागरुकता अभियान अंतर्गत गायत्री परिवार ने 120 पौधों का किया रोपण

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

अखिल विश्व गायत्री परिवार बैतूल के तत्वावधान में जिले में निरंतर चल रहे वृक्ष गंगा किसान जागरूकता अभियान के तहत ग्राम जुआड़ी में शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय परिसर में 50 फलदार पौधों का रोपण किया गया और कृषक सुभाष महतो के खेत पर आम,अमरूद,जामुन, के 50 पौधो का रोपण किया गया। सुनील वर्मा के खेत पर 12 पौधो का रोपण गायत्री परिवार के हिरेंद्र शर्मा की माताजी स्व.शांता देवी शर्मा की स्मृति में किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ बैतूल के ट्रस्टी रोशनलाल पटेय्या ने शाला के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है की अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान अवश्य दे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप बाखला एवं शिक्षक शिक्षिका, रविशंकर पारखे, मधु यादव,सुनील वर्मा, सुभाष महतो,मनीष धोटे,आशीष पटैया, अनिल साहू,पप्पू वर्मा, मधु वर्मा, रोशनलाल पट्टैया जेके सिग्गा, रमेश पवार,राकेश शाक्य, जालंधर शाक्य, कविता नागले, शोभा महतो, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।