scn news indiaकटनी

30 ट्रेने रद्द,रूट डायवर्ट

Scn news india

सुनील यादव की रिपोर्ट

कटनी में रेलवे के रिमोडलिंग कार्य के चलते लगभग 30 ट्रेन रद्द की गई एवम 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है तो वही चार लोकल यात्री ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया बस फिलहाल एक यात्री ट्रेन मेमो ट्रेन क्र.11602 का परिचालन किया जा रहा लेकिन लोकल यात्री ट्रेन को रद्द करने की वजह से मुड़वारा स्टेशन में रोजाना हजारों की संख्या में ग्रामीण यात्री पहुंच रहे है इस वजह से स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर स्टेशन के अंदर यात्रियों की भीड़ का दबाओ बढ़ता जा रहा है ट्रेन नही होने की वजह से ग्रामीण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे रेलवे अधिकारियों से लेकर रेल कर्मचारी तक इनकी देखरेख और व्यवस्थाओं को लेकर परेशान होते हुए नजर आ रहे है।आप देख सकते है इन तस्वीरो में हजारों की संख्या में यात्री अपनी ट्रेन को लेकर किस तरह परेशान होते नजर आ रहे है दरासल रेलवे के रिमोडलिंग कार्य के चलते 16 सितंबर से ट्रेन का संचालन बंद है रेलवे ने चार लोकल यात्री ट्रेन को सॉर्ट टर्मिनेट किया है जिसमे चार ट्रेनों में से एक मात्र ट्रेन 11602 मेमो का संचालन किया जा रहा है बरहाल 18236 एवम 11271 अप एंड डाउन ट्रेन के बंद होने से मुड़वारा स्टेशन में यात्रीयों की भीड़ बढ़ती जा रही है यही वजह है की स्टेशन परिसर में पैर रखने की जगह नही है मेमो ट्रेन के छुटने के दौरान यात्रियों ने ट्रेन भी रोकने की कोशिश की उसकी वजह यात्रियों में गुस्सा देखा जा रहा है दो से तीन दिन होने के बाद ट्रेन में जगह नही मिलने पर यात्रियों का सब्र का बांध अब टूटने लगा जिससे वह ट्रेन तक रोकने पर आमादा होने लगे है हालाकि स्टेशन प्रबंधक ने कल से एक और मेमो ट्रेन चलाने की बात की है जिससे यात्रियों को अपने गंतत्व तक पहुंचने में सुभीधा हो सके।

मौजूद यात्री

संजय दुबे स्टेशन प्रबंधक मुड़वारा कटनी