scn news indiaबैतूल

नल जल योजना के संबंध ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार

Scn news india

संतोष प्रजापति की रिपोर्ट 

विगत दिनों ग्राम सेहरा के ग्रामीणों द्वारा नल जल योजना में भारी भष्ट्राचार होने के आरोप लगाए थे।  शिकायत प्राप्त होने पर समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा उक्त शिकायत को प्रमुखता से प्रसारित करने के बाद पी एच ई के आला अधिकारी गण द्वारा मौके पर जाकर नल जल योजना से रूबरू होकर ठेकेदार को आवश्यक निर्देश देने के बाद ठेकेदार द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है तथा पानी की टंकी भरकर गांव में पानी की सप्लाई प्रारंभ की जा चुकी है।

आज ग्रामीण द्वारा जो ज्ञापन सोपा गया है उसमें बताया है कि पानी की टंकी लीकेज हो रही है वह बिल्कुल सत्य एवं निराधार है क्योंकि धरातल पर जाकर देखने पर यह पाया गया है कि पानी की टंकी को भरकर गांव में पानी की सप्लाई विगत कई दिनों से प्रारंभ हो चुकी है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर एक-एक घर में तीन तीन चार चार नल कनेक्शन लगवा लिए है। इस संबंध में पीएचई के अधिकारी द्वारा सरपंच को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वह नल कनेक्शन की जांच कर उसकी पूरी रिपोर्ट उन्हें सौंप दे।

यहां आपको हम बता देवें की नल जल योजना के तहत ठेकेदार को,11 किलोमीटर के दायरे में काम करना था परंतु बाद में अधिकारियों द्वारा उक्त कार्य का दायरा,5, किलोमीटर बढ़ा दिया गया जिसके कारण नल जल योजना प्रारंभ करने में देरी हो रही थी वही टंकी के पास विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने में भी देरी हुई है। नल जल योजना का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था तभी लगातार बारिश के चलते कार्य में व्यवधान उत्पन्न होते रहे हैं। ग्रामीणों के इस धरना प्रदर्शन के पूर्व ही पी एच ई के आला अधिकारी ने ग्रामीणों के बीच में जाकर उन्हें आश्वस्त किया था कि कार्य में कुछ कमियां है जिन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करवा कर ग्राम पंचायत को योजना सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देश देकर सौंप दिया जावेगा। पीएचई के अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से वादा किया था कि वह नल जल योजना को पूर्ण करवा कर एक माह में ग्राम पंचायत को सौंप देंगे।

इनका कहना है कि
कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है पानी की टंकी भरकर टंकी से सुचारू रूप से गांव में पानी की सप्लाई चालू कर दी गई है पानी की टंकी में किसी भी प्रकार का कोई लीकेज नहीं है जो छोटी-छोटी कमियां है उसे शीघ्र दूर कर दी जावेगी
सुपरवाइजर नारायण पवार

इनका कहना है
मौके पर जाकर निरीक्षण किया कुछ कमियां पाई गई जिसे सुधारने हेतु ठेकेदार को निर्देश दिया गया मौके पर देखा कि पानी की टंकी से पानी की सप्लाई चालू थी। पानी की टंकी में कोई लीकेज नहीं पाया गया है शेकवार,

ई,, पीएचई बैतूल