scn news india

वेकोलि में कार्यरत अरविंदो कम्पनी को अब बहारी व्यक्तियों को कार्य पर रखना पड़ सकता भारी

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • वेकोलि में कार्यरत अरविंदो कम्पनी को अब बहारी व्यक्तियों को कार्य पर रखना पड़ सकता भारी।
  • -स्थानीय बेरोजगारों में आक्रोश।
  • -शनिवार को स्थानीय युवाओं ने वेकोली महाप्रबंधक कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन।

सारणी।। कोयलांचल क्षेत्र सहित आस-पास के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने शनिवार की दोपहर-12 बजे के तकरीबन वेकोलि महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर अरविंदो और जाॅंय कम्पनी द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार मे पारदर्शिता न बरतने व कार्य के घंटे का सही निर्धारण करने को लेकर धरना-प्रदर्शन कीया। जिसमें सैकड़ों की संख्या स्थानीय बेरोजगार युवा उपस्थित रहें।
गौरतलब है की क्षेत्र की ज्वलंत समस्या बढ़ती बेरोजगारी अब अपने पैर पसारने की लगी है।जिसका जिवंत प्रमाण शनिवार की दोपहर वेकोलि महाप्रबंधक कार्यालय के सामने देखने को मिला।सैकड़ों युवाओं ने जब अचानक वेकोलि महाप्रबंधक कार्यालय के सामने दोपहर-12 बजे के तकरीबन पहूचकर जोर-शोर से नारे बाजी करते पहुंचे तो वेकोलि सुरक्षा महकमे द्वारा मुख्य द्वार बंद कर इन युवाओं को वही रोका गया। जहां युवाओं ने बड़े ही सादगीपूर्ण पूरे जोश के साथ अरविंदो व जाॅंय कम्पनी द्वारा स्थानीय लोगों के कार्य पर रखने व हाल ही में अरविंदो कम्पनी में चोटिल हुए एक कर्मचारी को उचित मुआवजा व कम्पनी में स्थाई कार्य उसी बेसिक के हिसाब से देने को लेकर नारेबाजी करते नजर आए।

प्रबंधन व शासन प्रसाशन ने सभी युवाओं से लिखित मांगी मांगे।

शनिवार को युवाओं के अचानक हुए आंदोलन में तत्काल चौकी प्रभारी संदीप जाट व एसडीओपी रोशन जैन नाएब तहसीलदार विनोद पथौरिया मौके पर पहूचकर युवाओं से बातचीत की वही वेकोलि एरिया पर्सनल मैनेजर जितेंद्र प्रसाद ने युवाओं को कहा की आप सभी लोग अपनी बात व मांगे लिखित में दे और उसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी तब उपस्थित सैकड़ों युवाओं ने स्थानीय लोगों को रोजगार में 80 प्रतिशत की मांग करते हुए एक सुर में बोलने लगे तब तहसीलदार ने एक एक कर बोलने की बात कही। तब वही कुलदीप परमार ने उपस्थित युवाओं की और से कहा की दोनों कम्पनियां बहार से युवाओं को लाकर रोजगार दे रही है,जबकि स्थानीय लगभग 4 हजार युवाओं ने बिटीशी कर अपनी नौकरी की बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।और यह कम्पनियां बहार से व्यक्तियो को लाकर पहले रोजगार और बाद में बिटीशी प्रशिक्षण करा रही है,जो कहा तक न्यायोचित है।

आगामी दो दिनों में मांगे पूरी न होने पर तवा-1 में मशीन का रास्ता रोकने की दी चेतावनी।

शनिवार को युवाओं के धरना-प्रदर्शन के बाद सैकड़ों युवाओं ने शासन-प्रशासन को लिखित में आवेदन दिया की स्थानीय 80 प्रतिशत युवाओं को रोजगार में भागीदारी देने को लेकर बेरोजगार युवाओं ने सोमवार शाम तक अगर मांगे न मानी गई तो मंगलवार को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने लगभग 4 हजार से भी ज्यादा संख्या में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा की लिखित बात कही।साथ ही पूर्व में लगे कर्मचारियों के एटीएम पासबुक कम्पनी द्वारा वापस लौटाने के बाद आज तक डिफरेंस पेमेंट के भुगतान की भी बात कही है। शनिवार को युवाओं के जन आक्रोश को देखकर स्थानीय वेकोलि सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ डेहरिया ने भी मौके पर पहूचकर युवाओं की बात सुनकर वेकोलि प्रबंधन व शासन-प्रशासन को पूरी घटना से अवगत कराया जिस पर प्रसाशन के नायब तहसीलदार विनोद पथौरिया ने घटी घटना पर न्यायोचित कार्यवाही करने की बात भी कही है।