scn news indiaबैतूल

वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव का किया सम्मान

Scn news india
ब्यूरो रिपोर्ट
 मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मयंक भार्गव, शैलेंद्र आर्य का आमला-सारनी विधानसभा के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे एवं श्रमजीवी पत्रकार साथियों ने शाल-श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस पत्रकार पंचायत बुलाई थी जिसमें उन्होंने पत्रकारों के लिए कई सारी घोषणाएं की हैं। मेरा यहां मौजूद पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि वे राजस्व की जमीन तलाश कर पत्रकार कालोनी के लिए मुख्यमंत्री से जमीन आवंटन की मांग करें। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की पंचायत में यह घोषणा भी की है कि पत्रकारों को घर बनाने के लिए रियायती दर पर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। श्री भार्गव ने बैठक में मौजूद विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के सामने यह बात रखी कि प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों को 60 वर्ष की उम्र के पश्चात जो सम्मान निधि दी जाती है उसमें इनकम टैक्स की शर्त हटानी चाहिए, क्योंकि सम्मान किसी भी शर्त पर नहीं दिया जाता है।