scn news indiaबैतूल

शासन की महत्वाकांक्षी नल जल योजना से नाखुश ग्रामीणों ने ठेकेदार लालू पटेल मुकाती और पीएचई विभाग के खिलाफ की शिकायत

Scn news india

 विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से जहां चिचिली ब्लाक के ग्राम पंचायत चुडिया के ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर अमन बीर सिंह बैस की शिकायतग्रामीण अभिमन्यु यादव ने बताया की ग्राम चूड़ियां में चल रही शासन की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना का लाभ ग्राम पंचायत चुड़िया को आज पर्यन्त तक नही मिल सका है। नल-जल योजना का कार्य विगत वर्ष 2022 से प्रगतिरत है । जो कि हरदा निवासी ठेकेदार लालू पटेल मुकाती द्वारा कराया जा रहा है परंतु वर्तमान समय में भी अपूर्ण स्थिति में ही है । ग्रामवासीयों को निरंतर पेयजल आदि की समस्या का सामना करना पड़ रहा है साथ ही नल जल योजना से ग्राम की सड़के बुरी तहर छातीग्रस्त हो गई है।

नल जल योजना का कार्य भी खराब गुणवता से किया गया है। ग्राम पंचायत के द्वारा इस समस्या को लेकर से लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को मौका निरीक्षण करने हेतु अनेको बार आवेदन पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है किन्तु विभागों द्वारा भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही प्रस्तावित नहीं की गई। ग्राम पंचायत के सभी मंजिरा टोलो डानों में कार्य अपूर्ण स्थिति में पर्याप्त मात्रा में ग्रामवासियों को नल-जल योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।

तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग चिचोली में अपूर्ण कार्य की जानकारी मांगी जाने पर अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से योजना को ग्राम पंचायत के हैण्डओवर बताया जा रहा है जबिक ग्राम पंचायत द्वारा लिखित हेण्डओवर की जानकारी मार्च 2023 से मांगी जा रही है किन्तु जानकारी आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हो पाई है। तथा पूर्व में प्रस्तुत समस्त आवेदनों की प्रतिभी ग्रामीणों ने आवेदन के साथ संलग्न कर जिला कलेक्टर को सौप दी है। ग्रामीणों के अनुसार जिला कलेक्टर ने इस संबंध में जांच करने की बात कही है।