रथ खींचते मूषक पर विराजित गणेश जी की मनमोहक प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा ग्राम के बाज़ार चौक में रथ खींचते मूषक पर विराजित गणेश जी की मनमोहक प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। झांकी सहित भगवान गणेश जी की यह मनमोहक प्रतिमा आगंतुक श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। जहाँ भगवान् गणेश जी के दर्शन करने लोग सायंकाल पंडाल में पंहुचते है।