scn news indiaबैतूल

रथ खींचते मूषक पर विराजित गणेश जी की मनमोहक प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा ग्राम के बाज़ार चौक में रथ खींचते मूषक पर विराजित गणेश जी की मनमोहक प्रतिमा  आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। झांकी सहित भगवान गणेश जी की यह मनमोहक प्रतिमा आगंतुक श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। जहाँ भगवान् गणेश जी के दर्शन करने लोग सायंकाल पंडाल में पंहुचते है।