scn news indiaइटारसी

टीम कमलनाथ के नाम से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोई संगठन नहीं

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

कांग्रेस आईटी सेल सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष सिवनी मालवा ने बताया की टीम कमलनाथ के नाम से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोई संगठन नहीं है। कुछ लोग खुद को टीम कमलनाथ का राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारी बता कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अखिलेश पांडे सिवनी मालवा कांग्रेस आईटी सेल सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया की यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तरह के फ़्रॉड लोग बीजेपी के द्वारा एक मिशन विशेष पर तैनात किये गये हैं और कांग्रेस पार्टी को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से काम कर रहे हैं।

आप सभी टीम कमलनाथ के किसी सदस्य को न तो महत्वपूर्ण जानकारी दे, न ही इसे कांग्रेस का आधिकारिक संगठन समझकर इनसे किसी भी तरह की जानकारी साझा करें। कांग्रेस का मध्यप्रदेश के लिये “मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी” एक मात्र संगठन है जिसके तहत हम सब मध्यप्रदेश के नवनिर्माण के लिये काम कर रहे हैं। इस तरह के फ़्रॉड लोगों से सचेत रहें और ज़रूरत पड़ने पर क़ानूनी मदद ले। नज़दीकी थाने में एफआईआर दर्ज करायें।