scn news indiaबैतूल

सांईखेड़ा में लगा महिला चौपाल कार्यक्रम

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा : – सांईखेड़ा ग्राम पंचायत के मंगल भवन में गुरुवार के दिन आदरणीय मनदीप सिंह परिहार सर जी के मार्गदर्शन मे महिला चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम के सचिव, सरपंच ,आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका , तथा महिलाओं से चर्चा की फिर ग्राम में चौपाल कार्यक्रम को आयोजित कर महिलाओं से संवाद किया गया । महिला को चौपाल मे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई।

लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल कार्ड ,वृद्धा पेंशन , लाडली बहेना आवास योजना ,उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना,
विकलांगता पेंशन ,लाडली कन्या विवाह योजना, बालिका छात्रावास, प्रतिभा किरण योजना
साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनसेवा मित्र – रीना आठनेरे , गायत्री मालवीय, अजय किरोदे, किरण गायकवाड़, आकाश , कंचना खातरकर द्वारा दी गई।