शांति समिति की बैठक में एसडीओपी ने दिए विभिन्न दिशा निर्देश
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
खबर जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली से है जहां शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीओपी एसपी सिंह, तहसीलदार अमित श्रीवास्तव,थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार, नगर पालिका व बिजली विभाग के कर्मियो, की मौजूदगी में मुस्लिम व हिंदू पक्ष की बैठक में विभिन समस्या सुनी व आगामी धार्मिक कार्यकर्म को लेकर विभिन्न निर्देश दिए गए। बैठक में दोनो समुदाय के लोग डीजे शाउंड के संचालक, गणेश उत्सव समिती सदस्य सहित अन्य उपस्थित हुए व गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन के कार्यकर्म के रूट व समय की जानकारी अधिकारीयो के समक्ष रखी जिसमे अधिकारियो ने भी कार्यकर्म में प्रशासनिक सेवा देने का आश्वासन दिया गया।