प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश के आसार
उत्तरी ओडिशा के आसपास लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने से 23-24 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी ओडिशा के आसपास लो प्रेशर एरिया एक्टिव हुआ था। साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी झारखंड के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में एक्टिव है। यह उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर जा रहा है। इससे नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर समेत कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई।
अगले 24 घंटे के दौरान सिस्टम कमजोर होगा, लेकिन बैतूल , नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इनसे लगे जिलों में हल्की बारिश होगी।