सरपंच की मिलीभगत से सिंचाई विभाग में पदस्थ धनराज यादव ने डेम की जमीन की कर ली बंदरबाट
बैतूल में संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
- सरपंच की मिलीभगत से सिंचाई विभाग में पदस्थ धनराज यादव ने डेम की जमीन की कर ली बंदरबाट
- और करवा रहे बटाई से खेती, दे दी भूमिहीनों की जमीन गाँव के बाहर के लोगो को
मध्यप्रदेश के बैतूल के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक का ताजा मामला सामने आया है मामला ग्राम कुही से है जहाँ सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने 50 सालो से डेम की जमीन पर खेती कर रहे किसानों से जमीन का कब्जा लेकर गांव के बाहर के लोगो को बटाई से दे दी है जब इस बात की जानकारी किसानो को लगी तो उन्होंने कलेक्टर बैतूल सहित सीएम हेल्पलाइन में अनेकों बार शिकायत की परंतु आज पर्यंत कोई कार्रवाई न हो पाई है विगत 40 वर्षों से जिन किसानों द्वारा उक्त जमीन पर खेती की जा रही है उनका कहना है की यह सारा काम सिचाई विभाग में पदस्थ धनराज यादव का ही किया धरा है और वहीं गांव के बाहर के लोगों को लाकर डेम की जमीन उन्हें खेती करने के लिए दे दी है तथा उन किसानों से बताई पर खेती करवा रहा है और उस जमीन पर वो खुद बटाई से देकर खेती करवा रहा है .
इस बात को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी है बैतूल कलेक्टर से भी इस बात की शिकायत की है पर इस मामले में आज तक कोई कार्यवाही नही की गई और गरीब किसानों का हक़ एक सिंचाई विभाग का कर्मचारी जो कि अपने आप को अधिकारी बताता है और गुंडागर्दी करता है द्वारा मारा गया है वही जब इस संबंध में सरपंच से चर्चा की तो उन्हें सारे मामले से अभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें मालूम नहीं है कि उक्त डैम पर कौन खेती कर रहा है उसे नहीं मालूम तथा उसने धनराज यादव को भी पहचानने से इनकार किया है जबकि धनराज यादव सिंचाई विभाग में पदस्थ है तथा उसका कई वर्षों से ग्राम कुही में आना जाना है सरपंच की बातों से लगता है कि धनराज यादव द्वारा जो गांव के भूमिहीनों के साथ खेल खेला जा रहा है उसमें वह भी शामिल हो सकता है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे द्वारा विगत 40 वर्षों से की जा रही खेती की जमीन गांव के बाहर के लोगों को दी गई है यदि यह जमीन हमारे गांव के भूमिहीनों को देते तो हमें कोई दिक्कत नहीं होती उक्त जमीन पर सबसे पहले हम लोगों का ही हक बनता है परंतु धनराज यादव द्वारा तानाशाही करते हुए हमारी 40 साल के कब्जे की जमीन को छुड़ाकर अन्य गांव के लोगों को देखकर बताई से खेती कर वह द्वारा न्यारा हो रहा है इस सारे मामले को देखते हुए तो यही लगता है कि सिंचाई विभाग का धनराज यादव और कोई ग्राम पंचायत का सरपंच गांव के भूमिहीन गरीब लोगों का हक मार रहे हैं।
आनंद उईके ( ग्रामीण किसान )
बारेलाल बट्टी( सरपंच)
बाईट- भग्गुलाल ( ग्रामीण)