वैश्विक शांति मानवता राजदूत डॉ.अर्चना महेश देशमुख (मानद) तीन सम्मानों से सम्मानित
दीनू पवार की रिपोर्ट
मुम्बई। मध्यप्रदेश की बेटी और महाराष्ट्र की बहू डा अर्चना महेश देशमुख (ख्यात समाजसेवी, दरियादिल मुंबईकर की संस्थापक,राष्ट्रीय सैनिक संस्था मुंबई इकाई एल डब्ल्यू अध्यक्ष) अनेकों राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित होकर घर परिवार और समाज का नाम रौशन कर चुकी है।
घर परिवार और समाज की बेटी अब राष्ट्र की बेटी बन चुकी है। हाल ही में आपके खाते में तीन सम्मान और जुड़ गये हैं।
1.ग्लोबल ह्यूमन राइट्स पीस फाउंडेशन द्वारा सम्मानित
2.महात्मा गाँधी ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित
3.क्लाइमेट एक्शन फार पीस से सम्मानित
मुम्बई महानगर में आप ख्यात आईकन बन चुकी है।