कोल कर्मचारी की कार को नाबालिक बाइक सवार बालकों ने मारी टक्कर, हुए घायल
कुशल कैथवास की रिपोर्ट
पाथाखेड़ा कोल नगरी में अनियंत्रित यातायात व्यवस्था के चलते इनदिनों सडकों पर अंधाधुंध चलती बाईक नजर आ जायेगी। हैरत की बात है की इनमे अधिकाँश नौसिखिये नाबालिक बच्चे सडकों पर सरपट मोटर बाईक दौड़ाते मिल जाएंगे। जिनसे अक्सर दुर्घटना होने के अंदेशे बने रहते है। आज दोपहर ऐसा ही एक मामला बीटीसी कार्यालय के पास मार्ग पर , सामने आया जिसमे दो नाबालिक बच्चों ने तेजी से गाडी चलते हुए सामने जा रही डब्ल्यूसीएल कर्मचारी की कार को पीछे से टक्कर मार दी। और गिर पड़े गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नहीं हुए। दोनों बच्चे मामूली घायल हुए। हालांकि आपसी समझाइश से मामला रफादफा हो गया। लेकिन घटना बड़ी भी हो सकती थी।